40 दिन बाद महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार, विभागों का बंटवारा आज

212

मुंबईः महाराष्ट्र में शिंदे सरकार के मुख्यमंत्री बनने के 40 दिन बाद कैबिनेट का विस्तार हो गया है. कैबिनेट में जगह पाने वाले नए 18 नए मंत्रियों ने मंगलवार को सुबह 11 बजे राजभवन में मंत्रीपद का शपथ ली.आज मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो सकता है. डिप्टी सीएम फडणवीस को गृह विभाग का जिम्मा मिल सकता है. 50-50 फॉर्मूले के तहत दोनों ओर से 9-9 विधायक मंत्री बनाए गए हैं. सबसे पहले बीजेपी के राधाकृष्ण विखे पाटिल ने शपथ ली. नए मंत्रिमंडल में भाजपा के प्रभात लोढा सबसे अमीर हैं जबकि मुख्यमंत्री खुद सबसे कम पढ़े लिखे 10वीं पास हैं

नए मंत्रियों में 70% दागी पर करोड़पति

शिंदे की नई टीम में सभी मंत्री करोड़पति हैं. सबसे अमीर मालाबार हिल्स से बीजेपी विधायक मंगल प्रभात लोढा हैं. सबसे कम यानी 2 करोड़ की प्रॉपर्टी पैठण सीट से विधायक संदीपन भुमरे के पास है. कैबिनेट में 12 ऐसे मंत्री हैं, जिनपर आपराधिक केस दर्ज हैं. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिंदे पर 18 और उप-मुख्यमंत्री पर 4 क्रिमिनल केस हैं.

मंत्री मंगल प्रभात लोढा सबसे अमीर मंत्री

मंत्री मंगल प्रभात लोढा पेशे से बिल्डर हैं.चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 441 करोड़ रुपए से अधिक की चल-अचल संपत्ति है. इनमें से 252 करोड़ रुपए से अधिक की चल संपत्ति और करीब 189 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है. 14 लाख रुपए की जगुआर कार, बॉन्ड और शेयर में अन्य निवेश हैं. इसके अलावा भी मुंबई में कई प्रोपर्टीज हैं

कैबिनेट विस्तार को लेकर मुहर्रम की छुट्‌टी भी कैंसिल

इससे पहले उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ 30 जून को ली थी. तब से सरकार दो सदस्यीय मंत्रिमंडल के रूप में काम कर रही थी. कैबिनेट विस्तार को देखते हुए CM एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को अपने सभी दौरे रद्द कर दिए, वे नांदेड और हिंगोली जाने वाले थे. वहीं सचिवालय कर्मचारियों की मुहर्रम की छुट्‌टी भी कैंसिल कर दी गई है.

Previous article‘Azadi ka Amrit Mahotsava’- 75 Years Independence,PM मोदी की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय समिति की बैठक
Next articleफिर पलटे नीतीश कुमार,बिहार में महागठबंधन की सरकार