CWG के पदकवीरों से पीएम मोदी की मुलाकात आज

263

Commonwealth Games-2022: पीएम नरेन्द्र मोदी बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पदकवीरों से आज यानि शनिवार, 13 अगस्त को मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी के साथ पदकवीरों की मुलाकात का यह कार्यक्रम उनके सरकारी आवास पर सुबह 11 बजे है. पीएम ने खिलाड़ियों के बर्मिंघम रवाना होने से पहले उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपर्क की थी. प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि जब खिलाड़ी कॉमनवेल्थ गेम्स से लौटकर आएंगे तो वह उनसे मिलने के लिए समय निकालेंगे. अब पीएम अपना वादा निभाने वाले हैं.

CWG- 2022 के पदकवीरों ने कुल 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीते

बर्मिंघम में भारत ने 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल के साथ अपने अभियान का अंत किया. भारतीय एथलीटों ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सबसे ज्यादा पदक रेसलिंग और वेटलिफ्टिंग में जीते. भारत 18वीं बार इन खेलों में हिस्सा ले रहा था और इसमें कुल 104 पुरुष और 103 महिलाओं ने हिस्सा लिया. भारत के लिए पुरुषों ने 35 और महिलाओं ने 26 मेडल अपने नाम किए.

पहलवानों ने दिखाया दम

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022- भारत ने कुश्ती में कुल 12 पदक अपने नाम किए. इस खेल में भारतीय पहलवानों ने 6 गोल्ड एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते. भारत ने वेटलिफ्टिंग में कुल 10 पदक जीते. स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, अचंता शेउली और जेरेमी लालरिनुंगा ने गोल्ड पर कब्जा जमाया. भारोत्तोलन के बाद भारतीय एथलीटों ने सबसे ज्यादा बॉक्सिंग में पदक जीते. भारतीय बॉक्सर्स ने 7 पदकों पर पंच जड़ा जिसमें निकहत जरीन और अमित पंघाल का गोल्ड शामिल है.

CWG- 2026 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होगा

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन 11 दिनों तक हुआ. कॉमनवेल्थ गेम्स का 23वां एडिशन चार साल बाद यानी 2026 में ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में होगा. समापन समारोह में अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल और बॉक्सर निकहत जरीन भारतीय ध्वजवाहक रहे. ऑस्ट्रेलिया 178 पदकों के साथ पहले जबकि इंग्लैंड 176 मेडल के साथ दूसरे नंबर पर रहा. कनाडा को 92 पदकों के साथ तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.

Previous article‘हर घर तिरंगा’ अभियान की आज से शुरूआत
Next articleआतंकियों का कश्मीर में दो स्थानों पर ग्रेनेड हमला