जोहान्सबर्ग: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 23 अगस्त 2023 को जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में आयोजित 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया. नेताओं ने वैश्विक आर्थिक सुधार, अफ्रीका और ग्लोबल साउथ के साथ साझेदारी सहित महत्वपूर्ण चर्चा की और ब्रिक्स एजेंडे पर अब तक हुई प्रगति की भी समीक्षा की. इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी, ब्राजील और चीन के राष्ट्रपति पहुंचे हैं. रूस के राष्ट्रपति पुतिन वर्चुअल माध्यम से इस समिट में जुड़े. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित BRICS नेताओं ने सैंडटन कन्वेंशन सेंटर में पूर्ण सत्र में हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने कहा कि, पिछले दो दशकों में ब्रिक्स ने बेहद शानदार यात्रा तय की है. हमारा न्यू डेवलपमेंट ब्रैंक ग्लोबल साउथ के देशों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत ब्रिक्स विस्तार का समर्थन करता है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान किया एक मजबूत BRICS का आह्वान:
-
B– ब्रेकिंग बैरियर्स (बाधाओं को तोड़ना)
-
R– रिवाइटलाइजिंग इकोनॉमीज (अर्थव्यवस्थाओं को पुनर्जीवित करना)
-
I- इंस्पायरिंग इनोवेशन (प्रेरक इनोवेशन)
-
C– क्रिएटिंग अपॉर्चुनिटी (अवसर पैदा करना)
-
S-शेपिंग द फ्यूचर (भविष्य को आकार देना)