आतंकियों का कश्मीर में दो स्थानों पर ग्रेनेड हमला

J&K: Militant Attack: देश आजादी का जश्न  मना रहा है. इस मौके  मौके पर भी दुश्मन अपनी नापाक मंसूबो को अंजाम देने मे  कोई  कोर कसर नही छोङी. आतंकियों ने कश्मीर संभाग में दो स्थानों पर ग्रेनेड हमले किया, जिनमें एक पुलिसकर्मी समेत 2 लोग घायल हो गए. सुरक्षा बलों  ने दोनों स्थानों पर घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.

पहला हमला बडगाम मे हुआ

सबसे पहले बडगाम के गोपालपोरा में आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया. इस हमले में एक नागरिक घायल हुआ, जिसकी पहचान करण कुमार सिंह के रूप में हुई है. उसे श्रीनगर स्थित अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है.घायल की हालत स्थिर बताई जा रही है.

पुलिस कंट्रोल रूम पर ग्रेनेड हमला

इसके कुछ देर बाद आतंकियों ने पुलिस कंट्रोल रूम कश्मीर पर भी ग्रेनेड हमला कर दिया. इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी गई है.