मॉस्को- रूस की राजधानी मॉस्को के उत्तर में एक निजी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन समेत 10 की मौत हो गई. रूसी विमानन एजेंसी ने वैगनर प्रमुख के दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार होने की पुष्टि की. खबर के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त विमान में वैगनर प्रमुख प्रिगोझिन सवार थे, इस हादसे में कोई यात्री जीवित नहीं बचा यानी वैगनर प्रमुख की इस दुर्घटना में मौत हो गई है.
मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा था विमान
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ के मुताबिक, विमान में तीन पायलट और सात यात्री सवार थे.रूस के नागरिक विमानन नियामक ‘रोसावियात्सिया’ के अनुसार, प्रीगोझिन यात्री सूची में शामिल थे. विमान मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा था और राजधानी से 100 से अधिक किलोमीटर दूस त्वेर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उड़ान संबंधी डेटा के अनुसार, निजी विमान ने बुधवार शाम को मॉस्को से उड़ान भरी और कुछ मिनट बाद ही इसका संपर्क टूट गया. संपर्क किसी ग्रामीण क्षेत्र में टूटा जहां आसपास कोई हवाई क्षेत्र नहीं है जहां विमान सुरक्षित रूप से उतर सकता था.
हादसे में मारे गए मृतकों की सूची में:
-
येवगेनी प्रिगोझिन,
-
प्रोपुस्टिन सर्गेई,
-
मकरयान इवेनी,
-
टॉटमिन एलेक्जेंडर,
-
चेकालोव वलेरी,
-
उत्कीन दमेत्री,
-
मॉटूसीव निकोलाय, इनके साथ क्रू मेंबर,
-
लेवसीन एलेक्सी-कमांडर,
-
करीमोव रूस्तम, को- पायलट तथा
-
फ्लाईट एटेंडेट, रसपोपोवा क्रिस्टीना इस विमान में सवार थे.