South Africa के छात्रावास में गोलीबारी, आठ की मौत

दक्षिण अफ्रीका के पूर्वी शहर डरबन के पास एक पुरुष छात्रावास में घुसे बंदूकधारियों ने 8 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और दो अन्य को घायल कर दिया.

ग्लीबेलैंड्स हॉस्टल की घटना

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उमलाजी बस्ती में शनिवार तड़के हुई गोलीबारी में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 8वें व्यक्ति ने रविवार को दम तोड़ दिया. तड़के दो बजकर 45 मिनट पर 20 से 40 वर्ष की आयु के नौ पुरुष, ग्लीबेलैंड्स हॉस्टल के ब्लॉक 57 में एक कमरे में शराब का सेवन कर रहे थे तभी अज्ञात बंदूकधारियों ने उन पर गोलियां चलाईं और मौके से भाग गए. पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रुप से घायल दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया.

घटना की जांच शुरू

गोलीबारी का मकसद अबतक अज्ञात है. घटना की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि घटना में घायल हुए दो अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.