Delhi: दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार के महज 2 दिन शेष रह गये हैं, 2 दिसंबर को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा. एमसीडी का चुनाव 4 दिसंबर को होने हैं तथा 7 दिसंबर को मतगणना होगी. इसके लिए बीजेपी ने पुरी ताकत झोंक दी है केंद्रीय मंत्रियों तथा भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मतदाताओं को लुभाने के लिए बुधवार को दिल्ली में करीब 100 रोड शो और जनसभाएं की.
गडकरी समेत कई दिग्गजों ने किया प्रचार
भाजपा की दिल्ली यूनिट ने एक बयान में बताया कि केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय एवं दिल्ली इकाइयों के पदाधिकारियों सहित कई भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहर भर में लगभग 100 रोड शो, नुक्कड़ सभाएं की और घर-घर जाकर संपर्क किया. रोड शो में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, भूपेंद्र यादव, जितेंद्र सिंह, मीनाक्षी लेखी, अजय भट्ट और अन्नपूर्णा यादव ने भी हिस्सा लिया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और हिमाचल प्रदेश के जयराम ठाकुर ने भी चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया.
पहले से अधिक दूषित हो गई यमुना- गडकरी
गडकरी ने यमुना की गंदगी पर केजरीवाल पर सवाल उठाए हैं.एमसीडी चुनाव में प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पार्टी के लिए प्रचार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने यमुना को साफ करने के लिए केजरीवाल सरकार को हजारों करोड़ रुपये दिए, ‘‘लेकिन यह अफसोस की बात है कि दिल्ली में यह नदी है.’’
दिल्ली में विकास ‘‘नए निचले स्तर’’ पर पहुंच गया है- ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोक नगर के मंडोली रोड पर अपने रोड शो के दौरान आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के पिछले लगभग आठ साल के शासन में दिल्ली में विकास ‘‘नए निचले स्तर’’ पर पहुंच गया है.